Trouble viewing this email? Click here.
Max Newyour life
  ऑनलाइन संस्करण    |    सदस्यता लें    |    किसी मित्र को भेजें    |    OSHO.com दौरा
इंटरनेशनल न्यूज़लेटर
अगस्त, 2014
 
मुख्य आलेख – रात के समय निर्णय मत लो
माह का ध्यान – प्रेम में सांस लेना
बॉडी धर्म – यदि आप बीमार हैं तो ही स्वास्थ्य एक समस्या है ।
इमोशनल इकोलॉजी – हृदय संबंधी–उलझन एक बहुत बड़ा अवसर है
साक्षात्कार – अक्षर
 
 
रात के समय निर्णय मत लो
मैं अपने और अपनी प्रेमिका के बीच संबंधों को लेकर मुश्किल में पड़ गया हूं कि इन्हेँ रखूं कि खत्म करूं?
"जल्दबाजी मत करो, क्योँकि होता यह है कि मन के अपने अंधेरे व उजाले क्षण होते हैँ, दिन के क्षण और रात्रि के क्षण। जब दिन का क्षण आता है तो हर चीज बहुत अच्छी लगती है; तुम हर चीज साफ-साफ देख सकते हो।

जब रात आती है तो हर चीज काली हो जाती है और तुम कुछ भी साफ-साफ नहीँ देख पाते।

"यह पूरी संभावना है कि तुम रात के क्षण में, अंधेरे क्षण में, क्षीण ऊर्जा के क्षण में ऐसा कोई निर्णय ले लेते हो। अगर तुम उस घड़ी में कोई ऐसा निर्णय ले लेते हो तो यह समझ का निर्णय न होगा क्योँकि तुमने इसी स्त्री के साथ सुंदर क्षण भी देखे हैँ।

"जरा सोचो: हम यहां बैठे हैं, यहां प्रकाश है, तुम मुझे देख सकते हो और तुम यहां सबको देख सकते हो, तुम पेड़ोँ को देख सकते हो—और अचानक बिजली चली जाती है। अब तुम किसी को नहीं देख सकते; पेड़ और बाकी सब कुछ अब नहीं हैं। तो क्या तुम कहोगे कि अब पेड़ों का अस्तित्व मिट गया है, व्यक्तियोँ का अस्तित्व मिट गया है…?"
Read More>>
Share It: Facebook  Twitter  pinterest  Google +
 
 
प्रेम में सांस लेना
"प्रेम सदा नया होता है। वह कभी पुराना नहीं होता क्योंकि वह कुछ
 
इकट्ठा नहीं करता, कुछ संगृहीत नहीं करता।

"उसके लिए कोई अतीत नहीं है, वह हमेशा ताज़ा होता है, उतना ही ताज़ा जितने कि ओस कण। वह क्षण-क्षण जीता है, आणविक होता है। उसका कोई सातत्य नहीं होता, कोई परंपरा नहीं होती। प्रति पल मरता है और प्रति पल पुन:जन्मता है। वह श्वास की भांति होता है: तुम श्वास लेते हो, श्वास छोड़ते हो; फिर श्वास लेते हो, फिर छोड़ते हो। तुम उसे भीतर सम्हाल कर नहीं रखते।

"यदि तुम श्वास को सम्हाल कर रखोगे, तुम मर जाओगे क्योंकि वह बासी हो जाएगी, मुर्दा हो जाएगी। वह अपनी जीवन-शक्ति, जीवन की गुणवत्ता खो देगी। प्रेम की भी वही स्थिति होती है –– वह सांस लेता है, प्रति पल स्वयं को नया करता है। तो जब कोई प्रेम में रुक जाता है और सांस लेना बंद करता है, तो जीवन का समूचा अर्थ खो जाता है…"
Read More>>
Share It: Facebook  Twitter  pinterest  Google +
 
 
अक्षर
मैं हिन्द महासागर की ओर दक्षिण-पूर्व अफ्रीका के एक देश मोज़ामबिक में पैदा और बड़ा हुआ हूं। मैं अपनी मां का इकलौता बच्चा था और दस वर्ष का होने तक उनके साथ रहा।फिर मेरी मां एक
 
दूसरे साथी के साथ रहने लगीं। मैं पैदाइशी क्रिश्चियन था, लेकिन मेरी मां के दूसरे पति मुसलमान थे इसलिए मेरा धर्म बदल कर इस्लाम हो गया। इन दोनों धर्मों के संस्कार ने मेरे अंदर ईश्वर के प्रति बहुत सा अपराध-बोध और डर डाल दिया था और मानो मैं नरक जाने की कगार पर था। मुझे बहुत से नैतिक पाठ पढ़ाए गए जैसे कि दान, समाज सेवा, और शादी तक ब्रह्मचर्य, जो कि सुनने में अच्छी चीजें लग सकती हैं, लेकिन मैंने पाया कि वे दमनकारी और सीमित करने वाली हैं।

शायद इसी पृष्ठभूमि की वजह से, जब मैंने अपनी मां की अलमारी में रखी ओशो की एक किताब को पढ़ा तो वह मुक्त होने जैसा अनुभव था। किताब थी, फियर: अंडरस्टैंडिंग एंड एक्सैप्टिंग दि इंसिक्योरिटीज़ ऑफ लाइफ । उसकी ओर मुझे किसी चीज ने खींच लिया। मैं पहले पन्ने से मुग्ध हो गया, जहां ओशो ने एक आदमी की छोटी सी कहनी सुनाई है जिसने पूरी अंधेरी रात गहरी खाई में गिर जाने के भय से चट्टान से चिपके-चिपके गुजार दी, जब कि वह थी ही नहीं, क्योंकि वह देख नहीं पा रहा था कि वह जमीन से कुछ फीट ऊपर ही है।…"
Read More>>
Share It: Facebook  Twitter  pinterest  Google +
 
 
हृदय संबंधी – उलझन एक बहुत बड़ा अवसर है
"उलझन एक बहुत बड़ा अवसर है। जो लोग उलझन महसूस नहीं करते उनके
 
साथ समस्या बड़ी है। वह यह, कि वे नहीं जानते लेकिन मानते हैं कि वे जानते हैं। जो लोग मानते हैं कि उन्हें स्पष्टता है ऐसे लोग बड़ी मुश्किल में पड़ ही गए हैं। उनकी स्पष्टता सतही है। वस्तुत: वे स्पष्टता के बारे में कुछ नहीं जानते, वे जिसे स्पष्टता कहते हैं वह सिर्फ मूर्खता है।

"मूर्ख लोग बहुत स्पष्ट होते हैं -- इन अर्थों में कि उनके पास उलझन महसूस करने की बुद्धि भी नहीं होती।

"उलझन महसूस करने के लिए बड़ी बुद्धिमानी चाहिए।

"सिर्फ बुद्धिमान लोग ही उलझन महसूस करते हैं और साधारण लोग जीते रहते हैं­­ हंसतेम मुस्कुराते, पैसा इकट्ठा करते, ज्यादा ताकत, ज्यादा शोहरत के लिए संघर्ष करते हुए। तुम उन्हें देखोगे तो थोड़ी ईर्ष्या होगी। उनमें इतना आत्म विश्वास नजर आता है, वे इतने खुश दिखाई देते हैं…"
Read More>>
Share It: Facebook  Twitter  Mixx  Google +
 
 
यदि आप बीमार हैं तो ही स्वास्थ्य एक समस्या है ।
"एक स्वस्थ व्यक्ति निरन्तर यह अनुभव नहीं करता कि वह स्वस्थ है,
 
केवल बीमार व्यक्ति स्वास्थ्य में रुचि रखते हैं। जिस क्षण तुम स्वस्थ होते हो…अपनी बिमारी से बाहर आते हो, तुम्हें स्वास्थ्य का अनुभव होगा, लेकिन जब यह तुम्हारा प्रतिदिन का स्वाभाविक अनुभव बन जाता है, प्रत्येक क्षण का, तब तुम्हारे पास बिमारी से विपरीत कोई तुलना करने के लिए नहीं होती।

"क्या तुमने निरीक्षण किया कि जब तक तुम्हारे सिर में दर्द न हो तुम्हें तुम्हारे सिर का पता नहीं चलता? क्या तुम अपने सिर के प्रति जागरूक होते हो? तुम्हें तुम्हारे सिर का पता केवल दर्द होने पर चलता है। सिरदर्द से इसका ज्ञान होता है, जिन लोगों को सिरदर्द का अनुभव नहीं है वे नहीं जानते कि बिना दर्द का स्वस्थ सिर क्या होता है…"
Read More>>
Share It: Facebook  Twitter  pinterest  Google +
  मानसून फेस्टिवल वीडियो
 
एक ओशो ध्यान पाठ्यक्रम – चेतना के जागरण के लिए 21 दिन की प्रक्रिया 21 जुलाई से 10 अगस्त तक
2014 मानसून फेस्टिवल - संगीत और ध्यान
पुरस्कार प्राप्त ओशो ज़ेन टैरो अब नौ भाषाओं में उपलब्ध
ओशो ट्रान्स्फेर्मेशन टैरो – iOS
आज समाज, 10 जुलाई, 2014
 
हमारे वर्तमान बेस्ट सेलर्स
जीवन गीत
ध्यान साधना शिविर, नासिक में ध्यान प्रयोगों एवं प्रश्नोत्तर सहित ओशो द्वारा दिए गए पांच प्रवचन

जीवन में जितने ऊपर जाना हो, उतना ही जीवन के साथ श्रम करना जरूरी है। लेकिन यह श्रम तभी होगा जब हमें सबसे पहले यह आकांक्षा, यह प्यास, यह
 
अभीप्सा पैदा हो जाए कि मुझे जीवन में कुछ होना है, कुछ पाना है, कुछ खोजना है।...
 
Share It:
Facebook  Twitter  Mixx  Google +
 
 
 
 
 
लिविंग इन रेसिडेन्शियल कार्यक्रम

 
 
           
 
लोकप्रिय लिंक्स
ज़ेन टैरो / कुंडली
मेडिटेशन
मेडिटेशन रिज़ॉर्ट / मल्टीवर्सिटी
लाइब्रेरी / शॉप
ओशो के बारे में सब कुछ
सदस्यता / सदस्यता रद्द
संपर्क करें
किसी मित्र को भेजें
ओशो के बारे में सब कुछ
सूचना पत्र संग्रह
CONNECT
Facebook Twitter
Pinterest Google Plus
© 2014 OSHO International
Copyright & Trademark Information
 
अगस्त 2014 Newsletter
OSHO International
Waterfront Business Centre, No 5, Lapps Key, Cork, Ireland
आप एक दोस्त के लिए यह ईमेल भेजना चाहेंगे?