Trouble viewing this email? Click here.
ऑनलाइन संस्करण    ।    सदस्यता लें    ।    किसी मित्र को भेजें    ।    OSHO.com दौरा
 
अक्तूबर, 2013
इंटरनेशनल न्यूज़लेटर
 
मुख्य आलेख – स्वार्थ शब्द बहुत सुंदर है
माह का ध्यान – निर्णय लेना
बॉडी धर्म – सम्मोहन जगा सकता है
इमोशनल इकोलॉजी – प्रसन्न रहें
साक्षात्कार – विवेक विदा
 
स्वार्थ शब्द बहुत सुंदर है
स्वार्थ शब्द का अर्थ समझते हो? शब्द बड़ा प्यारा है, लेकिन गलत हाथों में पड़ गया है। स्वार्थ का अर्थ होता है--आत्मार्थ। अपना सुख, स्व का अर्थ। तो मैं तो स्वार्थ शब्द में कोई बुराई नहीं देखता। मैं तो बिलकुल पक्ष में हूं। मैं तो कहता हूं, धर्म का अर्थ ही स्वार्थ है। क्योंकि धर्म का अर्थ स्वभाव है…"
और पढ़ें>>
Share It: Facebook  Google  Mixx  Windows Live
 
 
निर्णय लेना
वह निर्णय सही होता है जो जीवन के अनुभव से आता है, जो केवल मस्तिष्क से आता है वह गलत होता है । और जो
अपने बमात्र मस्तिष्क से आता है वह कभी निर्णायक नहीं होता, वह हमेशा परस्पर विरोधी होता है। विकल्प खुला होता है और विचार चलते रहते हैं – कभी यह, कभी वह। इस तरह मन संघर्ष पैदा करता है…"
और पढ़ें>>
Share It: Facebook  Google  Mixx  Windows Live
 
 
विवेक विदा
मुझे ईरानी मां ने कनाडा में पाल-पोस कर बड़ा किया और मैं टोरंटो में एक आर्ट डीलर और क्यूरेटर के रूप में काम कर रही थी। पांच साल की उम्र में मैंने ऑइल पेंटिंग बनाना शुरू किया, और
अपने काम को पूरी भावना से प्रेम करती थी क्योंकि रचनात्मकता और कला ये दो बातें मुझे प्रेरित करती है
और पढ़ें>>
Share It: Facebook  Google  Mixx  Windows Live
 
 
प्रसन्न रहें
प्रमुदिता का अर्थ है कि हम प्रसन्न हों। हम इतने प्रसन्न हों कि हम मौत को
और दुख को गलत कर दें। हम इतने आनंदित हों कि मौत और दुख सिकुड़कर मर जाएं। पता भी न चले कि मौत और दुख भी हैं। जो इतनी प्रफुल्लता और आनंद को अपने भीतर संजोता है, वह साधना में गति करता है। साधना की गति के लिए यह बहुत जरूरी है, बहुत जरूरी है…"
और पढ़ें>>
Share It: Facebook  Google  Mixx  Windows Live
 
 
सम्मोहन जगा सकता है
हिप्नोसिस का मतलब भी तंद्रा है। वह भी ग्रीक शब्द हिप्नोस से बना है,
जिसका अर्थ नींद होता है। दो तरह की नींद संभव है। एक तो नींद, जब आपका शरीर थक जाता है, रात आप सो जाते हैं। वह प्राकृतिक है। दूसरी नींद है, जो चेष्टा करके आप में लाई जा सकती है, इनडयूस्ड स्लीप। योगत्तंद्रा या सम्मोहन या हिप्नोसिस वही दूसरी तरह की नींद है…"
और पढ़ें>>
Share It: Facebook  Google  Mixx  Windows Live
 
 
ओशो ध्यान और मानसून मस्ती महोत्सव 2013
ओशो परिवर्तन टैरो विमोचन
झलकियां
ओशो इंटरनैशनल यू ट्यूब चैनल हाल ही में सात साल का हुआ। मानो इसका जश्न मनाते हुए इसके वीडियो को देखनेवालों का नंबर तीस मिलियन हो गया है। साथ ही इस चैनल के सदस्यों का नंबर पिछले आठ महीनों में 49,500 से 166,500 हो चुका है।
पिछले महीने ओशो फेसबुक पृष्ठ के 'लाइक्स' का नंबर एक मिलियन हो चुका है। तथा ओशो के द्वारा निर्देशित दो मिनट के मौन ध्यान में 30,000 लोगों ने भाग लिया। हमने वर्ल्ड मैप पर दर्शाया है कि ये ध्यानी विश्व के कौन से क्षेत्र से थे। देखने के लिए क्लिक करें। अगर आप इस ध्यान से चूक गए हों या इसे फिर से करना चाहते हों तो यहां क्लिक करें
 
ज्योतिष विज्ञान
 
एक, जिसे हम कहें अनिवार्य, एसेंशियल, जिसमें रत्ती भर फर्क नहीं होता। वही सर्वाधिक कठिन है उसे जानना। फिर उसके बाहर की परिधि है: नॉन-एसेंशियल, जिसमें सब परिवर्तन हो सकते हैं। मगर हम उसी को जानने को उत्सुक होते हैं। और उन दोनों के
बीच में एक परिधि है--सेमी-एसेंशियल, अर्द्ध अनिवार्य, जिसमें जानने से परिवर्तन हो सकते हैं, न जानने से कभी परिवर्तन नहीं होंगे। तीन हिस्से कर लें। एसेंशियल, जो बिलकुल गहरा है, अनिवार्य, जिसमें कोई अंतर नहीं हो सकता। उसे जानने के बाद उसके साथ सहयोग करने के सिवाय कोई उपाय नहीं है। धर्मों ने इस अनिवार्य तथ्य की खोज के लिए ही ज्योतिष की ईजाद की, उस तरफ गए। उसके बाद दूसरा हिस्सा है: सेमी-एसेंशियल, अर्द्ध अनिवार्य। अगर जान लेंगे तो बदल सकते हैं, अगर नहीं जानेंगे तो नहीं बदल पाएंगे। अज्ञान रहेगा, तो जो होना है वही होगा। ज्ञान होगा, तो ऑल्टरनेटिव्स हैं, विकल्प हैं, बदलाहट हो सकती है। और तीसरा सबसे ऊपर का सरफेस, वह है: नॉन-एसेंशियल। उसमें कुछ भी जरूरी नहीं है। सब सांयोगिक है।
 
Share It:
Facebook  Google  Mixx  Windows Live
 
FINDING THE INNER JOY IN DAILY LIFE - OSHO MEDITATION

 
 
 
 
 
 
           
 
लोकप्रिय लिंक्स
ज़ेन टैरो / कुंडली
मैगज़ीन / मेडिटेशन
मेडिटेशन रिज़ॉर्ट / मल्टीवर्सिटी
लाइब्रेरी / शॉप
सदस्यता अद्यतन
सदस्यता रद्द
संपर्क करें
ऑडियो ग्रीटिंग भेजें
ओशो के बारे में सब कुछ
सूचना पत्र संग्रह
CONNECT
Facebook Twitter
Pinterest Google Plus
© 2013 OSHO International
Copyright & Trademark Information
 
अक्तूबर 2013 न्यूज़लेटर
ओशो इंटरनेशनल
410 पार्क एवेन्यू, 15 वीं मंजिल, न्यूयॉर्क, एनवाई 10022